इरफान खान ने वर्ष 2018 में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह इलाज के लिए लंदन चले गए। साल भर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे।

मुंबई। बॉलिवुड के जाने-माने अभिनेता इरफान खान की तबीयत फिर बिगड़ गई है। उन्हें कोकिलाबेन अस्‍पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है। हालांकि, उन्हें क्या तकलीफ हुई और आईसीयू में क्यों भर्ती किया गया है, इस बारे में जानकारी अभी खुलकर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 54 वर्षीय अभिनेता लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एक तरह का कैंसर) का इलाज कराकर कुछ महीने पहले ही भारत लौटे हैं।

बताया गया है कि इरफान को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके एक साथी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के चलते इरफान की नियमित मेडिकल जांच में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्हें भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्‍थ‍िर बताई गई है।

दरअसल, लंदन से इलाज करवाकर लौटने के बाद इरफान कोकिलाबेन अस्पताल के चिकित्सकों की देखरेख में हैं। वह इस अस्‍पताल में अपनी बीमारी से जुड़े रूटीन चेकअप्स और ट्रीटमेंट करवाते रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” की शूटिंग के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी। ऐसे में कई बार पूरी यूनिट को शूट रोकना पड़ा था। इरफान जब बेहतर फील करते थे, तब शॉट फिर से लिया जाता था।

इरफान ने वर्ष 2018 में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह इलाज के लिए लंदन चले गए। साल भर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे। हालांकि, उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने को लेकर रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। सितम्बर 2019 में एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह व्हील चेयर पर नजर आ रहे थे और उन्होंने अपने चेहरा रुमाल से ढक रखा था।

हाल ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था। अस्‍पताल में भर्ती होने और लॉकडाउन की वजह से वह मां की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाये और वीडियो कॉल के जरिए ही मां के सुपुर्द-ए-खाक में शिरकत की।

error: Content is protected !!