jagdeep-passes-away

मुम्बई। बॉलीवुड के दिग्गज हास्य अभिनेता 81 वर्षीय जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। जगदीप काफी समय से बीमार चल रहे थे। शोले के सूरमा भोपाली का किरदार जगदीप ने ही निभाया था। फिल्म में उनका डायलॉग ’मेरा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है’ आज भी लोगों की जुबां पर है। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। बहुत कम लोग जानते होंगे कि जगदीप इण्डियन माइकल जैक्शन यानि जावेद जाफरी के पिता थे।

जगदीप ने निधन पर अजय देवगन समेत तमाम बॉलीवुड एक्टर्स ने ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अजय देवगन ने लिखा, जगदीप साहब के निधन के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ। उन्हें स्क्रीन पर देखते हुए मैंने हमेशा एन्जॉय किया। वह ऑडियंस के लिए हमेशा खुशी लेकर आते थे। मेरी संवेदना जावेद और उनके परिवार के साथ है। जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करें।

इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे जगदीप की फिल्म मुस्कुराहट देखें। इसमें उनके परफॉर्मेंस का कोई सानी नहीं है।

By vandna

error: Content is protected !!