अपनी शर्तों पर अड़े दोनों गुट! बेनतीजा रही मुलायम-अखिलेश के बीच बैठक

लखनऊ/नई दिल्‍ली : समाजवादी पार्टी (सपा) में मचा अंदरुनी घमासान मंगलवार को भी जारी है। अखिलेश और मुलायम के बीच मंगलवार को बंद दरवाजे के पीछे हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जाने लगे कि सुलह पर कुछ सहमति बन गई है, लेकिन बाद में ये खबर आई कि दोनों गुट अपनी-अपनी शर्तों को लेकर अब भी अड़े हैं। इस मुलाकात के बाद पार्टी में सुलह-समझौते की उम्‍मीद धूमिल पड़ती नजर आई।

जानकारी के अनुसार, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में मुलाकात की। मुलायम सिंह यादव के घर पर करीब पौने दो घंटे तक यह बैठक चली। इस बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए बिना मुख्यमंत्री अपने आवास की ओर निकल गए। जानकारी के अनुसार, मुलायम और अखिलेश के बीच मुलाकात में सुलह को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया और बैठक बेनतीजा रही है। सूत्रों के अनुसार, दोनों खेमे अपनी अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं। मुलायम और अखिलेश के बीच अकेले में बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार, बाद में मुलायम ने अखिलेश को फोन भी किया। इस बैठक के बाद मुलायम ने शिवपाल यादव से भी मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, मुलायम अपने बेटे अखिलेश को टिकट बांटने का अधिकार देने के लिए तैयार हैं। मुलायम अब अखिलेश को सभी अधिकार देने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के सवाल पर अड़े हुए हैं।

 पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान ना तो मुख्यमंत्री के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बन चुके उनके चाचा शिवपाल यादव और ना ही परिवार में झगड़े की जड़ कहे जा रहे राज्यसभा सदस्य अमर सिंह मौजूद थे। इससे पहले अखिलेश अपने पिता के बुलावे पर घर से सटे मुलायम के घर पहुंचे। इस बैठक को सपा में सुलह-समझौते के लिये बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था। बता दें कि अभी तक सपा में कोई सुलह-समझौते की संभावनाओं के दरवाजे बंद करने वाले मुलायम ने सब कुछ ठीक करने की दिशा में पहल करते हुए आज मुख्यमंत्री अखिलेश को मुलाकात के लिए बुलाया था। इसी के तहत अखिलेश आज सुबह मुलायम के आवास पर पहुंचे।

इससे पहले, मुलायम सिंह यादव ने अपने रुख में कुछ नरमी लाते हुए कहा था कि वह अभी भी पार्टी के अध्यक्ष हैं और उनके अपने पुत्र के साथ कोई मतभेद नहीं हैं। अगला मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेगा। दूसरी ओर, सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने दोनों खेमों को दस्‍तावेज भेज दिए हैं। आयोग ने दोनों खेमों से एक-दूसरे के दस्‍तावेजों पर जवाब मांगा है। अब दस्‍तावेजों पर दोनों पक्षों को जवाब देना होगा।

बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम ने कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर अपना रुख बदलते हुए कहा था कि अखिलेश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। उसके बाद से सपा में सुलह की उम्मीदें जागी थीं। सपा में दो फाड़ के बाद चुनाव चिहन ‘साइकिल’ पर दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखने के लिये दिल्ली गये मुलायम ने कल रात को लखनऊ लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा ’’अगला मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेगा। इस सवाल पर कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने को लेकर कुछ भ्रम पैदा हो गया है, उन्होंने कहा भ्रम तो अपने आप फैल गया। भ्रम तो अपने आप ही खत्म हो रहा है। अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेगा। मुलायम ने कहा था कि हमारी पार्टी एक है। हमारी पार्टी टूटने का सवाल नहीं है। पार्टी में एक ही व्यक्ति गड़बड़ कर रहा है।

परसों तक सपा में कोई सुलह-समझौते की सम्भावनाओं के दरवाजे बंद करने वाले मुलायम ने सब कुछ ठीक करने की दिशा में पहल करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश को मुलाकात के लिये बुलाया था। मुलायम ने परसों दिल्ली में कहा था कि वह अब भी सपा के अध्यक्ष हैं जबकि अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। साथ ही शिवपाल यादव सपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

मालूम हो कि गत एक जनवरी को सपा के विवादित राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था, जबकि मुलायम को पार्टी का ‘सर्वोच्च रहनुमा’ का पद दिया गया था। इसके अलावा सपा महासचिव अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित करने तथा शिवपाल को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का निर्णय भी लिया गया था। मुलायम ने इस सम्मेलन को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसमें लिये गये तमाम फैसलों को अवैध ठहराया था।

 

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

15 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago