Photo Credit: DailyMail
Photo Credit: DailyMail

नई दिल्ली। जब कभी लोग किसी को बद-दुआ देते हैं तो कहते हैं कि खून के आंसू रोयेगा, लेकिन इस बच्चे को किसी इन्सान की नहीं कुदरत की बददुआ लग गयी है। इसकी आंख से खून के आंसू निकलते हैं, और कोई भी इस समस्या से इसे निजात नहीं दिला पा रहा है।

सिर्फ 13 साल की उम्र में यह बच्चा ऐसी बीमारी से जूझ रहा है जिसका इलाज अच्छे-अच्छे डॉक्टरों के पास नहीं है। बताते हंै कि दुनिया में कुछ गिने-चुने लोगों को ही यह बीमारी होती है।

मध्यप्रदेश का रहने वाला अखिलेश रघुवंशी को पिछले 3 सालों से यह बीमारी है। अखिलेश के पिता ने उसे इंडिया के सबसे अच्छे डॉक्टरों को दिखाया है लेकिन सबने हाथ खड़े कर दिए।

अखिलेश खून के आंसू रोता है। ना ही सिर्फ आंसू बल्कि उसके कान, मुंह, पैर, सिर और कभी-कभी शौच में भी खून आता है। इसके कारण उसके सिर में भी तेज दर्द उठने लगता और काफी थकान भी होती है।  अखिलेश को सबसे पहले तीन साल पहले नाक से खून आया था। तब घरवालों ने सोचा कि ऐसा डिहाइड्रेशन के कारण हुआ है लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद बाकी जगहों से भी खून आने लगा था।

अखिलेश का कहना है कि “कभी-कभी शरीर के हर अंग से खून आने लगता है। कभी यह दिन में 10 बार होता है तो कभी एक बार। कई महीनों तक खून नहीं आता लेकिन पिछले 15 दिनों से रोजाना मेरे शरीर से खून आ रहा है। खून आते वक्त दर्द नहीं होता लेकिन बाद में मैं बहुत थका हुआ महसूस करता हूं और सिर में काफी दर्द रहता है।”

 

 

 

error: Content is protected !!