Breaking News

बेलगाम कोरोना : देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 32695 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली। (Breakless Corona in India) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बिना ब्रेक की गाड़ी की तरह सरपट दौड़ रहा है। गुरुवार को इसने नया रेकॉर्ड बना दिया। इसकी रफ्तार ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एजेंसियों के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं, इसका अंदाजा पिछले 24 घंटे में नए संक्रमित मामलों की संख्या से लगाया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32695 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 606 मरीजों की मौत हुई है

इन नए ममलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 9, 68, 876 हो गए हैं। यह महामारी अब तक 24915 लोगों की जान ले चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का औसत भी सबसे बेहतर है और रिकवरी रेट बढ़कर 63.25 प्रतिशत हो गया है। अब तक 6,12,814 मरीज इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 

चिंता की बात यह है कि पिछले ‌चार दिन से देश में लगातार 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे जो आज 30 हजार के पार पहुंच गए। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 7,975 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,75,640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,928 हो गई है.।

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि देश में कोरोना वाययरस से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत हुई है। मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और 7 डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे। आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक, कोरोना वायरस से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं।

आईएमए ने कहा है, “आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड-19 से वरिष्ठ और युवा डॉक्टर समान रूप से संक्रमित हो रहे हैं वरिष्ठों के बीच मृत्यु दर ज्यादा है। इससे सबक लेने की जरूरत है। अस्पताल के भीतर नियम और अनुशासन का पालन होना चाहिए।” 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago