नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने “भारत स्टेज 4” (BS4) वाहनों की बिक्री के लिए एक महीने की मोहलत देने की ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन की मांग शुक्रवार को ठुकरा दी। इसी के साथ देश में 31 मार्च 2020 के बाद BS4 वाहनों की बिक्री के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। शीर्ष अदालत ने 24 अक्टूबर 2018 को दिए गए फैसले में कहा था कि 31 मार्च 2020 के बाद BS4 वाहनों की न तो बिक्री होगी और न ही रजिस्ट्रेशन। देशभर में BS4के मानकों को अप्रैल 2017 से लागू किया गया था। इससे पहले, वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि भारत BS5 को पीछे छोड़ते हुए 2020 तक BS6 के मानकों को लागू करेगा।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्र और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पष्ट कर दिया कि निर्धारित समय सीमा को एक दिन के लिए भी नहीं बढ़ाया जाएगा। ऑटोमोबाइल डीलरों की तरफ से पेश वकील ने कहा कि इस फैसले के लागू होने से ऑटोमोबाइल डीलरों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि उनके पास बड़ी संख्या में BS4 वाहनों का स्टाक है। बाजार मंदा है इसलिए BS4वाहनों के स्टाक की बिक्री के लिए कम से कम और एक महीने की मोहलत मिलनी चाहिए। इस दलील पर पीठ ने कहा, “शीर्ष अदालत ने यह आदेश लगभग डेढ़ साल पहले दिया था। आपको बीएस-चार वाहनों का उत्पादन नहीं करना चाहिए था। यहां तक कि यह आवेदन दायर करने के बाद भी आर इन वाहनों का उत्पादन करते रहे।” पीठ ने आगे कहा, “यह आवेदन खारिज किया जाता है। हम एक दिन का समय भी नहीं देंगे।“ संगठन के वकील ने कहा कि उनका आवेदन “दया याचिका” की तरह है लेकिन पीठ ने इसे भी मानने से इन्कार कर दिया।
जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस नए फैसले के बाद अब वाहन कंपनियों को सभी BS4 वाहनों को मार्केट से हटाना होगा। वाहन कंपनियों पर पहले से ही तैयार अपनी कार व अन्य वाहनों को 31 मार्च 2020 से पहले बेचने का दबाव होगा। ऐसे परिस्थति में ग्राहकों को भारी छूट मिलने की संभावना है।
BS4 यानी भारत स्टेज मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण तय करने का मानक है। यह प्रदूषण के स्तर को दर्शाता है। जिस वाहन का बीएस नंबर जितना ज्यादा होगा, उससे उतना ही कम प्रदूषण होगा। यानी BS4 की तुलना में BS6 मानक के वाहन कम वायु प्रदूषण फैलाएंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…