पुत्रवधू हिमांशी की मौत के मामले में बीएसपी सांसद नरेंद्र कश्यप पत्नी और बेटे सहित गिरफ्तार

                           फोटो सौजन्य-अमर उजाला

गाजियाबाद, 8 अप्रैल। बसपा के राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप को पुत्रबधू हिमांशी की संदिग्ध मौत के मामले में गुरुवार को यहां दहेज निरोधक कानून के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ उनकी पत्नी और हिमांशी के पति को भी गिरफ्तार किया गया है।

राज्यसभा सदस्य कश्यप और उनकी पत्नी देवेन्द्री को कविनगर पुलिस ने यशोदा अस्पताल के आईसीसीयू वार्ड से गिरफ्तार किया जहां वह दोनों छह अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराए गए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पुत्र सागर कश्यप को भी गिरफ्तार किया गया है। सागर मृतक हिमांशी का पति है। पुलिस ने दहेज के कारण मौत के मामले में तीनों की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के बाद कश्यप, देवेन्द्री और सागर को गिरफ्तार किया है।

कविनगर थाना के प्रभारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि सांसद और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जांच कर यह पता लगाने के लिए सरकारी डॉक्टरों का एक दल गठित किया गया कि क्या कश्यप और उनकी पत्नी को सचमुच इलाज की जरूरत है। यशोदा अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संगीता गर्ग ने बताया कि दल द्वारा जांच करने के बाद पुलिस ने कश्यप और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया।

कश्यप की पुत्रवधू 29 वर्षीय हिमांशी कल संजय नगर स्थित उनके आवास के बाथरूम में सुबह करीब 11 बजे मृत मिली थी और उसके सर पर गोली लगने का निशान था। पुलिस ने कल कश्यप, देवेन्द्री, सागर, कश्यप की बेटियों.. शोभा और सरिता तथा सागर के छोटे भाई सिद्धार्थ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 304बी और दहेज निरोधक कानून की धारा तीन तथा चार के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि अन्य तीन को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट विमल शर्मा ने बताया कि राज्यसभा के सभापति को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज कर घटना और सांसद की गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है।

गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति, ससुर और सास को प्रथम दृष्टया यह सामने आने पर गिरफ्तार कर लिया गया है कि उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने में यह लोग शामिल थे। हमने उन्हें आज सुबह हिरासत में लिया और समुचित चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी सिंह ने बताया कि डीएसपी रैंक के अधिकारी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जांच करेंगे। लेकिन प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि पीड़ित को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। बसपा के पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप की बेटी हिमांशी का विवाह तीन साल पहले सागर से हुआ था और इन दोनों का एक साल का एक बेटा भी है। हिमांशी के चाचा हरिओम कश्यप ने शिकायत में आरोप लगाया है कि नरेंद्र कश्यप का परिवार दहेज नहीं लाने के कारण लड़की को प्रताडि़त करता था। हरिओम ने दावा किया कि यह लोग हिमांशी पर उसके माता पिता से एक मंहगी एसयूीव कार लाने का दबाव डालते थे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago