बुलंदशहर हिंसा : इंस्पेक्टर सुबोध हत्याकांड में चार लोग गिरफ्तार

 बुलंदशहर। गोवंश मिलने के बाद बुलंदशहर के स्याना में भड़की हिंसा में पुलिस निरीक्षक (inspector) स्याना सुबोध कुमार सिंह व एक युवक सुमित की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बेहद गंभीरता से लिये जाने के चलते एडीजी इंटेलिजेंस एसवी शिरोडकर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर स्याना सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में स्याना कोतवाली में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज, भाजपा युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल और विहिप कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी नामजद किया गया। हालांकि, तीनों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। एडीजी आनंद कुमार ने मंगलवार तो प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस मामले में आशीष, चमन, देवेंद्र और सतीश को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में 88 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें 27 नामजद हैं।

पुलिस ने सोमवार रात से ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने रातभर महाव और चिंगरावठी गांवों में छापेमारी की। पुलिस चश्मदीदों और सामने आई वीडियो-तस्वीरों के आधार पर छापेमारी कर रही है। महाव और चिंगरावठी, दोनों ही गांव घटनास्थल के नजदीक स्थित हैं। माना जा रहा है कि 400-500 लोगों की भीड़ इन्हीं गांवों से आई थी। पुलिस की छह टीमों ने कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की। आसपास के जिलों में पुलिस की टीमें भी संदिग्धों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

दंगाइयों ने ऐसे ली जांबाज इंस्पेक्टर सुबोध की जान

वायरल वीडियो में खुलासा हुआ है कि साथी पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर सुबोध को अकेला छोड़कर न भागते तो उनकी जान बच सकती थी। वारदात के तीन घंटे बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इस बात के संकेत दे रहा है कि सुबोध को बचाया जा सकता था। बलवाइयों ने खेत में घेरकर कोतवाल सुबोध पर हमला किया जिसमें उनकी सरकारी जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। भीड़ के तेवरों को देखकर साथी पुलिसकर्मी कोतवाल को अकेला छोड़कर भाग गए। 35 सेकेंड का यह वीडियो गवही दे रहा है खेत के बीच में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की क्षतिग्रस्त जीप खड़ी है और वे घायल अवस्था में आधे जमीन व आधे पिछली सीट पर पड़े हुए हैं। कुछ युवक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘अरे ये तो वही एसओ है’। लोग उनके बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago