Breaking News

मुख्तार अंसारी गैंग के स्लॉटर हाउस पर चला बुलडोजर, ग्रीन लैंड पर कब्जा कर करवाया था निर्माण

मऊ। माफिया के खिलाफ अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के संरक्षण में मऊ जिले में बंधा रोड के पास हरित भूमि (Green land) पर बनाए गए स्लॉटर हाउस को जिला प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में की गई। नगर क्षेत्राधिकारी जेएन सचान ने बताया कि एक महीने पहले नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा कोई भी जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी और न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई।

शहर कोतवाली अंतर्गत  पठान टोला में बंधा रोड के पास हरित भूमि पर मुख्तार अंसारी गिरोह के लोगों के संरक्षण में बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाए गए अवैध स्लॉटर हाऊस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व नोटिस भेजा गया था। अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा इसका कोई भी जवाब नहीं दिया गया। अवैध निर्माण के बाबत कोई भी जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी और न्यायालय के आदेश के उपरांत शुक्रवार को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की देखरेख में की गई। शुक्रवार को अपरान्ह सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मुख्तार अंसारी गिरोह के संरक्षण में बनाए गए अवैध स्लॉटर हाऊस को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

उक्त स्लॉटर हाऊस की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान और क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के काफी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

प्रशासन का कहना है कि यह स्लाटर हाउस खुद मुख्तार अंसारी के आपराधिक गिरोह के संरक्षण में बनाया गया था और संचालित हो रहा था। इसके संचालन में संलिप्त आरोपितों में से गिरोह के 25 लोगों के विरुद्ध के विरुद्ध वर्ष 2019 में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इनमें से मुख्य आठ आरोपितों को बीते महीनों में गैंगस्टर की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। उनके विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट (संपत्ति जब्तीकरण) की कार्रवाई भी चल रही है। आपराधिक गिरोहों की आर्थिक कमर तोड़ने के अभियान में इस अवैध स्लाटर हाउस को पुलिस-प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर गिरा दिया। गया।

गौरतलब है कि लखनऊ के डालीबाग में मुख्तार अंसारी के पुत्रों द्वारा बनवाए गए दो भवनों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को धवस्त करवा दिया था। ये दोनों निर्माण शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर अवैध रूप से कराए गए थे। इससे पहले पिछले महीन एलडीए ने लखनऊ के ही लालबाग में मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट को सील किया था। कागजों में ये इमारत रईस अहमद के नाम पर दर्ज है मगर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे मुख्तार अंसारी का नाम था।

मुख्तार अंसारी।
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago