Breaking News

पीलीभीत में बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर, 9 लोगों की मौत

पीलीभीत। लखनऊ से पूरनपुर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा कि बस चालक को झपकी आने की वजह से वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। 

हादसा तब हुआ जब बस आज तड़के पूरनपुर-खुटार मार्ग पर बुझिया गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान करीब 3 बजे सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस खाई में पलट गई। परिचालक की फोन कॉल  पर पहुंची पुलिस ने बस से 3 शव निकले और दोनों वाहनों के 42 घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां सुबह 9 बजे तक 6 गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश भी कई थानों की फोर्स के साथ तड़के ही मौके पर पहुंच गए।  

पिकअप वाहन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से बहराइच जा रहा था। अस्पताल में भर्ती पिथौरागढ़ के असकोट निवासी सूरज ने बताया कि वाहन में 9 मजदूर सवार थे, जिन्हें बहराइच के नानपारा जाना था। इनमें से तीन की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन डग्गामार है, जिसके मालिक को थाने बुलाया गया है। मृतकों में बाकी 6 लोग बस में सवार थे। परिचालक के अनुसार, बस में 35 सवारियां थीं। 

अस्पताल में भर्ती पवन और राजेश (निवासी भौरा कला, नगराम, लखनऊ) ने बताया कि वे पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनके साथ पड़ोसी दीपक, उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी, 6 साल की बेटी दीपिका और 8 माह का बेटा वैभव भी था। पूरनपुर से सभी को टनकपुर के लिए टैक्सी लेनी थी। बस शुक्रवार रात करीब 9 बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना हुई थी।

मृतकों की सूची

1- बवादीन निवासी, नानपारा, बहराइच

2- कलावती, महानगर लखनऊ

3- मोहन बहादुर महानगर लखनऊ

4- दीपा विश्वास, विजयनगर, लखनऊ

5-रोडवेज चालक शकील, मोहल्ला फारुख, पीलीभीत

6-श्याम, गोमती नगर, लखनऊ

7- संतोष, लखनऊ

नोट  दो अन्य मृतकों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। 

गंभीर रूप से घायल

राजेश नौगंवा पकड़िया, पीलीभीत

अरविंद कुमार, चिनहट, लखनऊ

शकील, मोहल्ला डालचंद पीलीभीत

श्याम बंजरिया नानपारा

रामकुमार, चीनी मिल, पीलीभीत

आनंद कुमार,बंजरिया, नानपारा

अमित सिंह, जेठापुरा, पूरनपुर

रफीक, मुहल्ला शेर मोहम्मद, पीलीभीत

गुड्डू और दीपक, सेहरामऊ उत्तरी

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago