पीलीभीत। लखनऊ से पूरनपुर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और पिकअप वाहन की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा कि बस चालक को झपकी आने की वजह से वह नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। 

हादसा तब हुआ जब बस आज तड़के पूरनपुर-खुटार मार्ग पर बुझिया गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान करीब 3 बजे सामने से आ रहे पिकअप वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस खाई में पलट गई। परिचालक की फोन कॉल  पर पहुंची पुलिस ने बस से 3 शव निकले और दोनों वाहनों के 42 घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां सुबह 9 बजे तक 6 गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश भी कई थानों की फोर्स के साथ तड़के ही मौके पर पहुंच गए।  

पिकअप वाहन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से बहराइच जा रहा था। अस्पताल में भर्ती पिथौरागढ़ के असकोट निवासी सूरज ने बताया कि वाहन में 9 मजदूर सवार थे, जिन्हें बहराइच के नानपारा जाना था। इनमें से तीन की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन डग्गामार है, जिसके मालिक को थाने बुलाया गया है। मृतकों में बाकी 6 लोग बस में सवार थे। परिचालक के अनुसार, बस में 35 सवारियां थीं। 

अस्पताल में भर्ती पवन और राजेश (निवासी भौरा कला, नगराम, लखनऊ) ने बताया कि वे पूर्णागिरी देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनके साथ पड़ोसी दीपक, उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी, 6 साल की बेटी दीपिका और 8 माह का बेटा वैभव भी था। पूरनपुर से सभी को टनकपुर के लिए टैक्सी लेनी थी। बस शुक्रवार रात करीब 9 बजे लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना हुई थी।

मृतकों की सूची

1- बवादीन निवासी, नानपारा, बहराइच

2- कलावती, महानगर लखनऊ

3- मोहन बहादुर महानगर लखनऊ

4- दीपा विश्वास, विजयनगर, लखनऊ

5-रोडवेज चालक शकील, मोहल्ला फारुख, पीलीभीत

6-श्याम, गोमती नगर, लखनऊ

7- संतोष, लखनऊ

नोट  दो अन्य मृतकों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। 

गंभीर रूप से घायल

राजेश नौगंवा पकड़िया, पीलीभीत

अरविंद कुमार, चिनहट, लखनऊ

शकील, मोहल्ला डालचंद पीलीभीत

श्याम बंजरिया नानपारा

रामकुमार, चीनी मिल, पीलीभीत

आनंद कुमार,बंजरिया, नानपारा

अमित सिंह, जेठापुरा, पूरनपुर

रफीक, मुहल्ला शेर मोहम्मद, पीलीभीत

गुड्डू और दीपक, सेहरामऊ उत्तरी

error: Content is protected !!