Breaking News

…पर असली अनामिका शुक्ला तो कहीं नौकरी करती ही नहीं, बीएसए गोंडा को दिया शपथ पत्र

लखनऊ। अनामिका शुक्ला के नाम से 25 जिलों में एक साथ शिक्षक की नौकरी करने के मामले का खुलासा होने के बाद से उत्तर प्रदेश में शिक्षा महकमे से लेकर शासन तक हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मंगलवार को नया और दिलचस्प मोड़ आ गया। जिसकी डिग्री पर एक साथ कई युवतियां अलग-अलग कस्तूरबा विद्यालयों में नौकरी कर रही हैं, वह अनामिका शुक्ला स्वयं कोई नौकरी नहीं करती है।

असली अनामिका शुक्ला ने मंगलवार को गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. इंद्रजीत प्रजापति के समक्ष पेश होकर इस बात का शपथ पत्र दिया है। अनामिका ने कहा कि उसने वर्ष 2017 में नौकरी के लिए आवेदन जरूर किया था लेकिन बच्चा छोटा होने की वजह से वह काउंसलिंग में भाग लेने ही नहीं गयी। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद बीएसए ने पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी है।   

डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि अनामिका शुक्ला की ओर से इस आशय का शपथ पत्र दिया गया है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों को फर्जी ढंग से इस्तेमाल किया गया। उसने शपथ पत्र में लिखा है कि मीडिया में मामला देखा तो मंगलवार को सच्चाई अवगत कराने के लिए यहां आई। बीएसए के सामने पेश हुई महिला ने कहा है कि उसके शैक्षिक अभिलेखों का गलत इस्तेमाल कर इस मामले में पकड़ी गई युवतियों ने अलग-अलग जगहों पर नौकरी हथियाने का काम किया है। उसने आशंका जताई है कि इसके पीछे एक बड़ा रैकेट हो सकता है। 

अनामिका ने बीएसए गोंडा को बताया कि उसके एकाडेमिक रिकार्ड को चोरी कर कई जगह नौकरी करने का मामला सामने आने के बाद गांव वाले उसे ताने देने लगे थे। इसी के चलते उसे मंगलवार को शपथ पत्र देना पड़ा। 

काफी अच्छा रहा है शैक्षिक रिकार्ड

अनामिका के पिता सुभाष चन्द्र शुक्ला रेलवे में नौकरी करते थे। इस वजह से रेलवे कालोनी में स्थित कस्तूरआ बालिका इंटरर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। बीएड करने के बाद उसकी शादी मुजेहना ब्लॉक के कमड़ावा गांव निवासी दुर्गेश कुमार शुक्ल से हो गई। उसके परिवार में न तो वह, न पति और न ही ससुर किसी सरकारी सेवा में हैं। 

स्वयं को असली अनामिका शुक्ला बताने का शपथ पत्र दोने वाली युवती का शैक्षिक रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। उसने वर्ष 2007 में हाईस्कूल की परीक्षा कस्तूरबा बालिका इण्टर कॉलेज गोंडा से 80.16 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। वर्ष 2009 में उसने बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा 78.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। स्नातक की परीक्षा में उसे 55.61 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। स्नातकोत्तर की परीक्षा में उसने 76.5 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वर्ष 2015 में उसने टीईटी की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे।

अनामिका शुक्ला ने बताया कि उसने 2017 में विज्ञान शिक्षक पद के लिए सुल्तानपुर, जौनपुर, बस्ती, मिर्जापुर और लखनऊ जिले के लिए आवेदन किया था। लेकिन, बच्चा छोटा होने की वजह से किसी भी जिले के काउंसलिंग में भाग लेने नहीं गई। 

मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी

अनामिका ने अपने शैक्षिक अभिलेखों का दुरुपयोग कर नौकरी हथियाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर गोंडा नगर कोतवाली में दी है। कोतवाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कर्रवाई की जाएगी। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago