नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रति लोगों को जागरूर कर जनसमर्थन जुटाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। देशभर में 250 से ज्यादा प्रेस कांफ्रेस के साथ ही जनसभाओं का कार्यक्रम तय किया गया है। साथ ही भाजपा 5 जनवरी से सीएए के मुद्दे पर 10 दिवसीय जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इसी कवायद की अगली कड़ी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह टोल फ्री नंबर जारी कर सकते हैं जिस पर मिस्ड कॉल करके लोग सीएए के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर सकते हैं।
भाजपा महासचिव अनिल जैन ने शुक्रवार को कहा कि टोल फ्री नेंबर इसलिए जारी किया जा रहा है ताकि लोग सीएए पर अपना समर्थन व्यक्त कर सकें जिसमें धार्मिक प्रताड़ना के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के ऐसे अल्पसंख्यकों को नागरिकता का पात्र बनाया गया है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे।
अमित शाह रविवार को एक शरणार्थी परिवार के यहां भी जा सकते हैं। यह परिवार राष्ट्रीय राजधानी में हो सकता है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीएए पर समर्थन जुटाने के लिए तीन करोड़ परिवारों से संपर्क करेंगे। जैन ने कहा कि 5 से 15 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी संगठन के नेता देश के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे। इसके तहत लोगों से इस विषय पर लोगों से सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त करने का आग्रह भी किया गया है। भाजपा महासचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सहित विपक्षी दल इस कानून के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा लोगों को इस तथ्य से अवगत करायेगी कि यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…