नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जामिया मिलिया में हुई घटना के बाद मंगलवार को जाफराबाद में भी हजारों लोग बैनर-झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ के पथराव करने पर पुलिस को आंसूगैस के गोले दागने पड़े। इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जाफराबाद इलाके में स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।

जाफराबाद में अपराह्न करीब 12 बजे से ही लोग जुटने लगे थे। दोपहर करीब दो बजे लोगों की संख्या बढ़ने लगी। हाथों में बैनर लिये लोग लगातार नारेबाजी कर रहे थे। वे “जामिया तुम संघर्ष करो हम तु्म्हारे साथ हैं” आदि नारे लगा रहे थे। एकाएक भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। स्कूल बस पर भी पत्थर फेंके गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्च शुरू कर दिया। इस पर भी उपद्रवी नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

जॉइन्ट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार ने बताया कि   जाफराबाद में दोपहर करीब दो हजार लोग इकट्ठा हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने  सीलमपुर टी प्वाइंट से जाफराबाद टी प्वाइंट के बीच पथराव  और आगजनी की। वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

उग्र प्रदर्शन के कारण जाफराबाद और सीलमपुर के आस-पास के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया। दरियागंज से दिल्ली गेट की तरफ आने-जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लग गया। 7 मेट्रोस्टेशन बंद कर दिए गए हैं। पिंक लाइन के जाफराबाद, मौजपुर और बाबरपुर पर एंट्री और एग्जिट बंद हैं। रेड लाइन के सीलमपुर और वेलकम मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।

error: Content is protected !!