Breaking News

कैबिनेट की बैठक : यूपीएसआईडीसी के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े फैसले लिये गए। लोक भवन में हुई इस बैठक में विंध्यधाम विकास परिषद और चित्रकूटधाम विकास परिषद के गठन पर मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दोनों परिषद के अध्यक्ष और पर्यटन-धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी उपाध्यक्ष होंगे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई, पर्यटन, लोक निर्माण आदि विभागों से जुड़े लगभग एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन दोनों परिषद के अध्यक्ष होंगे। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी।

कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के तर्ज पर विंध्यधाम विकास परिषद और चित्रकूट धाम विकास परिषद का गठन किया है। सरकार के इस फैसले से विंध्यधाम तथा चित्रकूट धाम को धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकेगा।

बैठक में यूपी नगर पालिका में 2021 नियमावली के प्रख्यापन का प्रस्ताव पास किया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के भूमि विस्तार के लिए लीज पर देने के लिए स्टाम्प शुल्क और निबंधन शुल्क में छूट की मंजूरी दी गई। सहारनपुर और मथुरा में डबल लेन की दो सड़कों को फोरलेन करने की स्वीकृति के संबंध में भी प्रस्ताव पास किया गया है।

कोविड में 102 एम्बुलेंस से जुड़ा एक तथा संजय गांधी पीजीआई को लेकर लाए गए दो प्रस्ताव पास किए गए। संजय गांधी पीजीआइ में एडवांस नेत्र विज्ञान सेंटर और सर्विस ब्लॉक में अपग्रेडेशन के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया। लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नए भवन को लेकर शामिल प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई है। लखनऊ लोहिया संस्थान के न्यू कैम्पस गोमतीनगर एक्सटेंशन में निर्माण के संबंध में प्रस्ताव पास हो गया।

प्रदेश में 30 करोड़ पौध रोपण के लिए प्रस्ताव पास हुआ है। इसके तहत सभी विभागों को निशुल्क पौधे दिए जाएंगे। यूपी लघु उद्योग निगम को लेकर प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही सतावें वेतन आयोग लाभ देने का तथा 6600 नलकूपों के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है। बैठक बेसिक शिक्षा विभाग के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया। यह मृतक आश्रित की नियुक्ति को लेकर था। 

यूपी कैबिनेट ने इन 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

1. यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर) 2021 नियमावली का प्रख्यापन का प्रस्ताव पास।

2. जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि को लीज पर दिए जाने के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट दिए जाने का प्रस्ताव पास।

3. चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के संबंध में प्रस्ताव पास।

4. जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि क्रय के सम्बंध में प्रस्ताव पास।

5. कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिए सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास।

6. पीजीआई में एडवांस अपथलेमिक सेंटर व सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट।

7. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बन्ध में प्रस्ताव हुआ पास।

8. पीजीआई की विभिन्न योजनाओं के लिए पुनरीक्षित लागत के सबंध में प्रस्ताव पास।

9. 30 करोड़ पौध रोपण के लिए सभी विभागों को निःशुल्क पौधे दिए जाने के लिए प्रस्ताव पास।

10. यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ।

11. 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिए 285.79 करोड़ लागत पर लगी मुहर।

12. बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

8 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

10 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago