नई दिल्ली। मेट्रो शहरों में जीवन धीरे-धीरे इंटरनेट पर डिपेंड होने लगा है। लाइफ इतनी व्यस्त हो गई है कि हम ठीक से अपने आप को भी टाइम नहीं दे पार रहे हैं हर छोड़ी बड़ी चीजों को खोजने के लिए हम ऑनलाइन ब्राउजिंग करने लगते हैं। इसी कड़ी में एक है ऑनलाइन डेटिंग। वर्तमान में शहरी युवा अपने प्यार को ऑनलाइन ढूंढ रहा है। गूगल की सर्च रिपोर्ट मुताबिक करीब पचास फीसदी लोग भारत में ऑनलाइन डेटिंग कर रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखने और थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।
प्रोफाइल का रखें विशेष ध्यान
ऑनलाइन डेटिंग का उपयोग करते समय अपनी प्रोफाइल डिटेल का विशेष ध्यान रखें। उसे आकर्षक और व्यवस्थित रखें। साथ ही अपनी प्रोफाइल फोटो थोड़ी अट्रेक्टिव लगाएं।
सेल्फी का प्रयोग न करें
ऑनलाइन डेटिंग के लिए बनाई जाने वाली प्रोफाइल में सेल्फी फोटो का प्रयोग न करें। शोध के मुताबिक ऐसा करने से आपको पसंद करने के 40 फीसदी चांसेस कम हो जाते हैं।
क्वेश्चन का इस्तेमाल करें
अपनी प्रोफाइल में क्वेश्चन का इस्तेमाल जरुर करें। जैसे कि यदि आप अपनी पसंद के बारे में कुछ लिख रहे हैं तो उसके साथ ही आप लिख सकते हैं क्या आपको ट्रेवलिंग पसंद है? या आपकी अगली डेस्टिनेशन क्या है? क्या आपको भी यह पसंद है? शोध की माने तो इस तरह के प्रश्नों से सामने वाले व्यक्ति को आपसे बात करने की इच्छा होगी।
न करें ऐसी फोटों का उपयोग
रिपोर्ट की माने तो इस तरह की फोटो अपनी प्रोफाइल में यूज न करें जिसमें आपका फेस कवर हो। साथ ही ऐसे फोटो उपयोग न करें जिसमें आपने सन ग्लास या नजर का चश्मा लगाया हो। क्योंकि ऐसा होने से अन्य लोग आपका चेहरा ठीक से नहीं देख पाएंगे साथ ही वे आपके लिए थोड़ा जजमेंटल भी हो सकते हैं।
बैकग्राउंडर पिक का उपयोग करें
अपनी प्रोफाइल पर ऐसी फोटो का इस्तेमाल करे जिसमें बैकग्राउंड में ज्यादा स्पेस हो दिया गया हो। ऐसी फोटो में आपके अलावा पीछे की जगह आपके बारे में और उस स्थान की डिटेल बताती है।