Breaking News

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, वर्तिका सिंह की याचिका मंजूर

अयोध्या। बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई (पक्षकार) इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने उनके खिलाफ धारा 156/3 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत में याचिका दायर की थी। अदालत ने वर्तिका के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राम जन्मभूमि थाने को आदेश देते हुए तीन दिन में मुकदमा दर्ज कर उसको अवगत कराने का आदेश दिया है। वर्तिका ने देशद्रोह और कई अन्य मामलों को लेकर याचिका दायर की थी।

पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में लेकर लखनऊ भेज दिया था। वर्तिका सिंह की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह ने पैरवी की थी।

इस मामले में वर्तिका सिंह की पैरवी करने आईं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता संगीता सिंह व अदालत में दी गई अर्जी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र के रायचंदपुर निवासी वर्तिका सिंह बीते तीन सितंबर को लखनऊ से अपने ममेरे भाई प्रभु दयाल सिंह के साथ राम जन्मभूमि के दर्शन के लिए आईं थीं जहां राम मंदिर निर्माण के संबंध में कुछ लोगों से चर्चा हुई।  इस दौरान कुछ लोग वर्तिका को इकबाल अंसारी के घर ले गये। वहां दोपहर में एक बजे इकबाल से मुलाकात हुई। उनके यहां तीन महिलाएं और एक लड़का था। उनके सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। इकबाल अंसारी से वर्तिका ने कहा, “चाचा, हम मंदिर-मस्जिद के लिए आपस में क्यों लड़ते हैं, यह तो ऊपर वाले को याद करने के लिए होता है।” इस पर इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में बने रहने के लिए राजनीति कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इनके अंदर इतना दम नहीं है कि यहां पर यह राम मंदिर बनवा सकें क्योंकि ये लोग मुसलमानों से बहुत डरते हैं। 

आरोप है कि इकबाल ने देश के कानून को लेकर अपशब्द कहते हुए कहा, “राम मंदिर पर कोई अदालत फैसला नहीं सुना सकती। अगर कानून ने राम मंदिर का फैसला सुना दिया तो पाकिस्तान के लोगों को बुलवाकर देश के एक-एक व्यक्ति पर गोली चलवा दूंगा और अयोध्या को दूसरा पाकिस्तान बना दूंगा। अयोध्या ही नहीं तीन साल में भारत को पाकिस्तान न बना दिया तो मुल्ले की औलाद नहीं।” इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहते हुए उन पर देश को बेच डालने का आरोप लगाया।

अर्जी में कहा गया है कि वर्तिका ने उन्हें (इकबाल अंसारी को) देश का अच्छा नागरिक होने का हवाला देते हुए सही बर्ताव करने को कहा तो वह गुस्से में आकर खड़े हो गए और कहा, “तुम हमारी औकात के बारे में नहीं जानती हो, न ही इस देश को पता है। मैं दूसरे मुल्कों से इस देश पर हमला करवा सकता हूं और तुम्हें भी शूटरों से मरवा सकता हूं।”  अंसारी ने भगवान राम को अपमानित करने वाले कई शब्द कहे। इसके बाद घर की महिलाएं और वहां मौजूद लड़के ने वर्तिका से चिपकने की कोशिश की।

वर्तिका ने अपनी अर्जी में इकबाल अंसारी, तीन महिलाओं व एक लड़के तथा एक साजिशकर्ता (जो उन्हें इकबाल अंसारी के घर तक ले गया) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके विवेचना करवाने और खुद के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की प्रार्थना की थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago