Bicycle Patrol launched by Delhi Police at Yamuna complex by Hansraj, Gangaram, Ahir, Manoj Tiwari and CP of Delhi Amulya Patnaik in New Delhi on Tuesday, May 30, 2017. Express photo by Abhinav Saha.

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस कोरोना को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही एक मामला साउथ दिल्ली में सामने आया है। जहां एक शख्स ने मणिपुर महिला पर थूककर उसे कोरोना कहा था। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज़ किया है। आरोपी ने रविवार रात उत्तरी दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक मणिपुरी महिला पर थूक कर उसे “कोरोना” कहा था।

By vandna

error: Content is protected !!