लखनऊ ।पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर एक लड़की के कथित यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। लड़की की शुक्रवार रात मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई ने एफआईआर दर्ज करायी है, जिसमें आरोप है कि अच्छी शिक्षा का वायदा कर डा. अय्यूब उसकी बहन का यौन शोषण कर रहे थे। अय्यूब ने लड़की को ऐसी दवाइयों के इंजेक्शन दिये कि उसकी किडनी और लीवर खराब हो गये।

मडियाव थाने के इंस्पेक्टर नागेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता संत कबीरनगर से पांच साल पहले यहां आयी थी। उसे अच्छी शिक्षा दिलाने के नाम पर अय्यूब लेकर आया था और लगातार लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करता रहा।

लड़की को शुक्रवार सुबह राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 504 (शांति भंग करने की नीयत से जानबूझकर अपमानित करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डा. अय्यूब के उत्तर प्रदेश में कई अस्पताल हैं। वह इस समय खलीलाबाद से विधायक हैं और इसी सीट से फिर प्रत्याशी हैं।

भाषासाभार
error: Content is protected !!