नई दिल्ली। सीबीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर नौकरी को लेकर दिए जा रहे भ्रामक विज्ञापनों के बारे में सतर्क किया है। जांच एजेंसी ने कहा,  “सीबीआई में इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि इससे नौकरी मिलेगी लेकिन ऐसा है नहीं। आप इन झूठे विज्ञापनों के झांसे में नहीं आएं।”

सीबीआई ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है जिनमें एजेंसी के आला अधिकारी बनकर लोगों से रुपये ऐंठा गए हैं। सीबीआई का लोगों को सावधान करने वाला यह बयान उसके वेबसाइट पर दिए गए एक विज्ञापन के बाद आया है। सीबीआई की वेबसाइट पर “सीबीआई अकादमी और इंटर्नशाला डॉट कॉम वर्ष 2020 से सीबीआई की इंटर्नशिप योजना प्रारंभ करने वाली हैं।” शीर्षक से विज्ञापन दिया गया था। सीबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइट्स पर इस इंटर्नशिप योजना को सीबीआई में रोजगार के अवसर के रूप में दिखाया जा रहा है। ऐसी वेबसाइट्स गलत जानकारी दे रही हैं कि सीबीआई इंटर्नशिप करने वालों को एक निश्चित वेतन मिलेगी। ऐसी वेबसाइट्स आम जनता को यह भी गलत जानकारी दे रही हैं कि इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सीबीआई में नौकरी दी जाएगी।

एजेंसी ने स्पष्ट किया कि इंटर्नशिप करने वालों को छह से आठ सप्ताह के दौरान कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। इंटर्नशिप करने वालों को रहने और यात्रा का खर्च स्वयं उठाना होगा और योजना के तहत इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सीबीआई में स्थायी रोजगार मिलने की बात में कोई सच्चाई नहीं है।

सीबीआई ने हाल ही विभिन्न विषयों में योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है।

error: Content is protected !!