Breaking News

CBSE 10th and 12th Exams 2020 dates: 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाएं

नई दिल्ली। CBSE 10th and 12th Exams- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। छात्र-छात्राएं डेट शीट 2020 की विस्तृत जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। इसके बाद सीबीएसई ने फैसला किया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वे पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रोन्नत (Promote) होने और स्नातक कोर्स में प्रवेश एडमिशन (Admission) लेने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। 

नई परीक्षा तिथियों को लेकर मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथियों का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथियां 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई हैं। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

मानव संसाधन विकास मंत्री ने हाल ही में 5 मई को फेसबुक और ट्विटर पर लाइव वेब इंटरैक्शन के दौरान कई छात्रों द्वारा सीबीएसई की बची परीक्षाओं की तिथियों के बारे में पूछे जा रहे सवालों के जवाब में कहा था कि सीबीएसई बोर्ड की बची परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा 2-3 दिनों में यानि 7-8 मई 2020 तक कर दी जाएगी।

सीबीएसई के 12वीं के छात्र-छात्राओँ की इन विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं- बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, सोशियोलॉजी, इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू), होम साइंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी।

सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होगी सीबीएसई 10वीं परीक्षा

उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण कुछ केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। ऐसे में सिर्फ उन परीक्षाओँ के लिए 10वीं की परीक्षाएं होंगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षाएँ नहीं दे पाए थे। इन परीक्षार्थियों को इन विषयों की परीक्षा देनी होगी- हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago