परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बैठक में बताया कि परीक्षा रविवार को भी आयोजित की जा सकती है। इसके अलावा एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 10 छात्र-छात्राओँ को बैठाने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2020) और मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन जब भी खत्म होगा, उसके चार दिन बाद से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तकाओं (Answer seats) की जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही बची हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट भी घोषित कर दी जाएगी। प्रधानाचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने यह जानकारी दी। इस बैठक में 100 से ज्यादा स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया।
डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई की पूरी कोशिश है कि रिजल्ट सही समय पर घोषित किया जाए। इस मामले को लेकर बोर्ड एचआरडी मिनिस्ट्री से लगातार संपर्क में हैं। जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा, मंत्रालय की मंजूरी के बाद बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के पहले तक सीबीएसई 215 में से 174 थ्योरी पेपर की परीक्षा आयोजित करा चुका था। बोर्ड ने बचे हुए 41 पेपर में से 12वीं क्लास के सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
डॉ. संयम भारद्वाज ने बैठक में बताया कि परीक्षा रविवार को भी आयोजित की जा सकती है। इसके अलावा एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 10 छात्र-छात्राओँ को बैठाने के निर्देश दिए जा सकते हैं।
डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज ऑनलाइन कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके अलावा सीबीएसई ने संबद्ध स्कूल को सहूलियत दी है कि वे पहली से आठवीं कक्षा तक के सिलेबस को ट्रिम कर सकते हैं।