Breaking News

CBSE Board Remaining Exam 2020 : जो जहां पर है वहीं दे सकेगा परीक्षा

नई दिल्ली(CBSE Board Remaining Exam 2020)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान जो छात्र-छात्राएं अपने गृह जिलों या अन्य प्रदेश में चले गये हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) उनकी 10वीं और 12वीं की परीक्षा उन्हीं जिलों में करवाने का प्रयास कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।

निशंक ने कहा, ‘‘ कोविड-19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गये थे। ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं।’’

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के लिए बोर्ड द्वारा पूर्व में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्र आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस बारे में छात्र-छात्राओं को अनुरोध पंजीकृत कराने के लिए सीबीएसई रूपरेखा की घोषणा करेगा।

डॉ. निशंक ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय को इस बारे में सूचना दें कि वे किस जनपद में है और कहां से अपनी परीक्षा देना चाहते हैं। सीबीएसई कोशिश कर रहा है कि उनकी सुविधा के अनुसार परीक्षा की व्यवस्था करे। उन्‍होंने बताया कि जून के पहले सप्ताह में इस बारे में पता चल जायेगा कि संबंधित छात्र-छात्राओँ कहां परीक्षा देनी है?

गौरतलब है कि कोविड-19 के प्रसार के कारण विद्यालय बंद होने और फिर 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लागू के कारण सीबीएसई की 12वीं की कई परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे की वजह से वहां के विद्यालयों की 10वीं की कुछ परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। अब ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। 12वीं कक्षा की लंबित परीक्षा पूरे देश में होगी जबकि 10वीं कक्षा की लंबित परीक्षा केवल उत्तर पूर्व दिल्ली में होगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

30 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

1 hour ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago