रामपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता आजम खान पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी के अंतःवस्त्र को लेकर आजम खान की इस टिप्पणी को लेकर खासा बवाल मचा था। इस ममले में उनके खिलाफ शाहबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। भारत निर्वाचन आयोग ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए आजम खान पर 72 घंटे का चुनाव प्रचार प्रतिबंध लगा दिया था।

इस मामले में लोकसभा के चुनाव के दौरान शाहबाद में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में आजम ने जयाप्रदा का नाम लिये बिना आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

error: Content is protected !!