थिम्पू। भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर शुक्रवार को भूटान में दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 2 पायलटों की मौत हो गई। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए भारतीय सेना के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के थे जबकि दूसरा पायलट भूटान की सेना का था।

बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए योनफुला पहुंचने ही वाला था लेकिन उसका संतुलन बिगड़ा और वह पास की खेंटोंगमनी पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय और भूटानी सेना के दोनों अधिकारी मौके पर ही मारे गए।

भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने बताया कि भारतीय सेना का यह हेलीकॉप्टर दोपहर करीब एक बजे भूटान के योंगफुल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजे के बाद रेडियो और विजुअल संपर्क से बाहर हो गया था। यह अरुणाचल प्रदेश के खिरु से योंगफुल्ला के लिए जा रहा था।

error: Content is protected !!