राजनंदगांव। छत्‍तीसगढ़ के राजनंदगांव में शुक्रवार रात को हुई मुठभेड़ में 4 नक्‍सली मारे गए जबकि एक पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर शहीद हो गया।  एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गौरतलब है कि  12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एसपी वीके चौबे समेत 29 जवान शहीद हो गए थे।

जीएन बघेल ने शनिवार को बताया कि मानपुर पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले पारधोनी गांव में सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। मौके से 4 नक्‍सलियों के शवों के साथ कई हथियार बरामद किए गए। इन हथियारों में 1 AK-47 राइफल, 1 SLR और दो 315 बोर शामल हैं। इस मुठभेड़ में मदनवाडा पुलिस स्‍टेशन के सब इंस्‍पेक्‍टर श्‍याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। वे सरगुजा के रहने वाले थे।

छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल  (Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर कहा, “राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।” पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने शहीद पुलिस एसआई को श्रद्धांजलि देते कहा, “राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में पुलिस नक्‍सलियों में मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। मैं उनकी शहादत को शत-शत नमन करता हूं। उनके अदम्य साहस को हम सदैव याद रखेंगे। इस मुठभेड़ में हमारे बहादुर जवानों ने चार इनामी नक्‍सली भी मार गिराया है। सभी की डेड बॉडी रिकवर कर ली गयी हैं। 1 एके-47 ,1 SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है।” 

error: Content is protected !!