लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल में रामनवमी एवं नवरात्र के अवसर पर राज्य के सभी शक्तिपीठों एवं पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सभी शक्तिपीठों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के निर्देश

उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रामनवमी के अवसर पर सभी शक्तिपीठों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की जाए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नवरात्र एवं रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।इसके अलावा इस दौरान यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छता का भी खास ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

सुरक्षा, सतर्कता और सफाई पर खास ध्यान देने के निर्देश

शर्मा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर शौचालय के पर्याप्त प्रबंध करने को भी कहा गया है।सरकार ने सुरक्षा, सतर्कता और सफाई पर खास ध्यान रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि बलरामपुर, मिर्जापुर जैसे क्षेत्रों में शक्तिपीठों और अध्योध्या में सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गए है।यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई पेश नहीं आए।

error: Content is protected !!