लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार)किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में शनिवार को आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के मण्डलायुक्त को जांच का आदेश दिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुःखद बताते हुए लखनऊ के मण्डलायुक्त को घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस हादसे में घायल लोगों के इलाज मिलने में देरी से 6 लोगों की मौत हो गई।
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath visited King George Medical College Trauma Center #kgmufire pic.twitter.com/W4VAUgCaK1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए दोषी व्यक्तियों की जिम्मेदारी निर्धारित किया जाए, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। साथ ही इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए भी संस्तुतियां दी जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थिति को सामान्य करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर किसी भी प्रकार की अफरातफरी न फैले। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वहां पर भर्ती मरीजों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
Lucknow: Fire in the Medicine Department of King George Medical College Trauma Center; all patients evacuated pic.twitter.com/FgHCySrJr2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2017
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में शाम साढ़े सात बजे भीषण आग लगी थी। उस वक्त ट्रॉमा सेंटर में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। दूसरे फ्लोर पर स्थित एडवांस ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट वार्ड में अचानक लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई और तीसरे फ्लोर पर मेडिसिन स्टोर में भी पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी। जिलाधिकारी कौशल राज सिंह ने बताया कि दूसरे तल पर मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। एहतियातन अन्य कुछ तल भी खाली करा लिए गए थे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि मरीजों को अन्य वार्डों में स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी मुख्य चिंता मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बताया जाता है कि आग एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते पूरे दूसरे तल पर फैल गई। अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा।
#Visuals: Fire in the Medicine Department of King George Medical College Trauma Center in Lucknow; all patients evacuated pic.twitter.com/Ld2wSkXKyA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2017