बीजिंग ।चीन दुनिया की सबसे तेज ट्रेन की शुरुआत सितंबर में करेगा।यह ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इसके पिछले संस्करण से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से दौड़ेगी। यह ट्रेन बीजिंग से शंघाई तक दूरी को एक घंटे तक कम करेगी।इस तरह की कुल सात ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो दोनों शहरों के बीच 14 बार यात्रा करते हुए कुल 1,318 किलोमीटर तक का सफर तय दौड़ेगी।मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चीन रेलवे प्राधिकरण ने कहा, “कई सफल परीक्षणों के बाद ‘फुक्शिंग’ नामक यह ट्रेन सितंबर 21 से 350 से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से दौड़ेगी।”

चीन में बने इस नए बुलेट ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें परिष्कृत अनुश्रवण प्रणाली का उपयोग किया गया है, जो आपातकाल के दौरान ट्रेन की रफ्तार को स्वत: धीमा कर देगा। चीन में रेल का प्रसार विश्व में सबसे बड़ा है, जिसमें कुल वैश्विक आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग सफर करते हैं।

error: Content is protected !!