नई दिल्ली। (CLAT Exam 2021 Postponed) CLAT 2021 परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 09 मई, 2021 को होनी थी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। कंसोर्टियम ने इस संबंध में  नोटिस भी जारी किया है, जिसके अनुसार यह परीक्षा अब 13 जून, 2021 को दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जानकारी के अनुसार कंसोर्टियम ने इस कारण पऱीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है ताकि सीबीएसई (CBSE) बोर्ड परीक्षाओं के साथ CLAT Exam की तारीख न टकराए। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि CLAT UG 2021 और LLM प्रवेश परीक्षा अब 13 मई, 2021 की संशोधित तिथि को आयोजित की जाएगी।

CLAT UG 2021 परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों का न्‍यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि CLAT PG 2021 यानी LLM प्रवेश परीक्षा के लिए न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ डिग्री या समकक्ष योग्‍यता होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को 2 घंटे की परीक्षा में कट-ऑफ स्‍कोर करना जरूरी होगा।

error: Content is protected !!