नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने के लिए प्रदेश सरकार जमीन देगी।इसी सिलसिले में सीएम आदित्यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा से मुलाकात की।
योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि ‘रामायण संग्रहालय के लिए तैयारी शुरू कर दें, एक हफ्ते में जमीन मिल जाएगी.’ केंद्र सरकार ने पहले ही संग्रहालय के लिए 151 करोड़ रुपए आबंटित कर दिए हैं।
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रामायण संग्रहालय बनाने का ऐलान किया था।
सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए नये सिरे से प्रयास करने का सुझाव
उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मंदिर विवाद को ‘‘संवेदनशील’’ और ‘‘भावनात्मक मामला’’ बताते हुये आज कहा कि इस विवाद का हल तलाश करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को नये सिरे से प्रयास करने चाहिये।प्रधान न्यायाधीश जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ऐसे धार्मिक मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जा सकता है और उन्होंने सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश भी की।
पीठ में न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस के कौल भी शामिल हैं। पीठ ने कहा, ‘‘ये धर्म और भावनाओं से जुड़े मुद्दे हैं. ये ऐसे मुद्दे है जहां विवाद को खत्म करने के लिए सभी पक्षों को एक साथ बैठना चाहिये और सर्वसम्मति से कोई निर्णय लेना चाहिये। आप सभी साथ बैठ सकते हैं और सौहाद्र्रपूर्ण बैठक कर सकते हैं।’’ उच्चतम न्यायालय ने यह टिप्पणी तब की जब भाजपा नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने इस मामले पर तत्काल सुनवायी की मांग की।