नई दिल्ली । यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज लखनऊ के केजीएमयू को आज 56 नए वेंटिलेटर की सौगात सौंपी। यहां उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि डॉक्‍टरों को अब मरीजों के प्रति अधिक संवेदनशील होकर काम करना चाहिए। बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं ही हमारा लक्ष्‍य हैं।

योगी ने कहा कि डॉक्‍टरों को अपनी प्राथमिकता मरीज का इलाज करना रखना चाहिए और पैसे नहीं, सेवा के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा- सरकार यूपी में कम से कम 6 एम्स खोलेगी।साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को मरीजों के साथ नरमी बरतने और बाहर प्रैक्टिस न करने की हिदायत दी।

सीएम ने आज कहा कि सरकार की यूपी में 5 लाख डॉक्टरों की जरुरत है। योगी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचनी चाहिए।सरकारी डॉक्टर को निजी प्रैक्ट्रिस से बचना चाहिए। सच्ची संवेदना डॉक्टर की पहचान है। लखनऊ में सीएम योगी ने 56 वेंटिलेटर का लोकार्पण किया।

योगी ने सरकारी डॉक्‍टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने से भी मना कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि अंतिम व्‍यक्ति तक सेवा का लाभ पहुंचना चाहिए, इसलिए डॉक्‍टरों की संवेदनशीलता ऐसे में बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोई कानून बनाए, नियम बनाए उससे अच्छा है कि गांवों में जाकर लोगों का इलाज करें। हर शख्स सिफारिश करता है कि वह शहर में रहे, मेडिकल कॉलेज से पैसा लेकर प्राइवेट में जाकर प्रैक्टिस कर रहा है।

error: Content is protected !!