Breaking News

एलएसी पर संघर्ष : भारतीय सैनिकों को “असाधारण’ परिस्थितियों” में हथियारों का इस्तेमाल करने की इजाजत

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हथियार न ले जाने के नियमों में बदलाव करते हुए फील्ड कमांडरों को “असाधारण’ परिस्थितियों” में हथियार (बंदूक) के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। सेना के सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन के बीच हुई संधि के नियमों को बदल दिया गया है और फील्ड कमांडरों को सैनिकों को “असाधारण’ परिस्थितियों” में हथियार (बंदूक) का इस्तेमाल करने का आदेश देने को कहा गया है।

भारतीय पक्ष को पूर्वी लद्दाख में तनाव को कम करने के लिए कोर कमांडर स्तर पर प्रस्तावित वार्ता के दौरान चीनी सेना के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने की उम्मीद है। भारत और चीन यानी दोनों पक्षों द्वारा 1996 और 2005 में हस्ताक्षर किए गए सीमा समझौतों के अनुसार एक-दूसरे पर गोली नहीं चलाने का करार है।

गौरतलब है कि बीते 15 जून की रात गलवान घाटी में पैट्रोलिंग पॉइंट 14 के पास चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच खूनी झड़प हो गई थी। इस दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और कई चीनी सैनिक भी मारे गए और घायल हुए थे। इस झड़प के बाद चीन ने अपनी पोस्ट वहां से हटा ली थी।

आपको याद होगा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि जमीन पर स्थिति से निपटने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी गई है। आज (रविवार) सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना को चीन की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खुली छूट (Free hand) दे दी है। उन्होंने तीनों सेनाओं को धरती, आसमान और समुद्री इलाके में चीन की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सख्त रवैया अख्तियार करने को भी कहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल किया था कि भारतीय सैनिकों ने हथियार क्यों नहीं प्रयोग किए। इसके जवाब में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि सीमा पर सभी भारतीय जवान हथियारों से लैस होते हैं। यहां तक कि पोस्‍ट छोड़ने के दौरान भी भारतीय जवान हथियारों के साथ होते हैं। बीते 15 जून को हुई घटना का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने कहा था कि उस दिन भी हमारे जवान निहत्‍थे नहीं थे। हमारे जवान वर्ष 1996 और 2005 में चीन के साथ हुए समझौते का पालन करते हुए गोला-बारूद का इस्तेमाल नहीं करने को मजबूर थे। गौरतलब है कि इन दोनों संधियों के दौरान 1996 में देवेगौड़ा और 2005 में मनमोहन सिंह (कांग्रेस) की सरकार थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

38 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago