छतरपु (मध्य प्रदेश)। दोस्ती कई बार गलत राह पर भी ले जाती है। द्वापर युग में दुर्योधन के लिए कुछ भी कर गुजरने का अंगराज कर्ण का संकल्प उसे अधर्म के मार्ग पर ले गया। नतीजतन महभारत के युद्ध में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। यहां कोई राजा तो नहीं है पर एक वरिष्ठ सरकारी है- उपजिलाधिकारी यानी एसडीएम जिसने अपने दोस्त की मदद के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा कि अपने छह सहयोगिय़ों के साथ हवालात में पहुंच गया।
मामला छतरपुर के एसडीएम कार्यालय का है। यहां बुधवार को कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। एसडीएम अनिल सपकाले खुद फंस गए। पुलिस ने उनके समेत सात लोगों को यह हमला करवाने का षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयराज कुबेर ने बताया कि सपकाले ने अपने मित्र पुष्पेंद्र सिंह गौतम की मदद करने लिए यह षड्यंत्र रचा था। सकपाले को गिरफ्तारी के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
जयराज कुबेर ने बताया कि श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय के संचालक पुष्पेंद्र सिंह गौतम की व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता अभय सिंह भदौरिया से थी है क्योंकि भदौरिया खजुराहो विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने जमीन भी हासिल कर ली है। कुबेर ने बताया कि इस मामले में सपकाले के अलावा पुष्पेंद्र सिंह गौतम, भाजपा नेता जावेद अख्तर, अमित सिंह परिहार, अर्जुन श्रीवास, संतोष सोनी और राजेंद्र सिंह को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
जयराज कुबेर ने बताया कि गौतम ने पहले अपने मित्र एसडीएम सकपाले की सहायता से जमीन आवंटन संबंधी मामले में एक प्राथमिकी भदौरिया के खिलाफ दर्ज करवाई। भदौरिया इस मामले में हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के प्रयास करने लगे तो उनकी जमानत रुकवाने के लिए एसडीएम ने षड्यंत्र करके अपने कार्यालय पर हमला करवा दिया। भदौरिया की शिकायत पर एसडीएम और उसके साथियों की कॉल डीटेल आदि की पड़ताल करने पर इस मामले का खुलासा हो गया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…