Breaking News

कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान- दिल्ली के मदरसों में भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़वाएं

नई दिल्ली। लगता है दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में करारी हार के बावजूद भाजपा नेताओं ने कोई सबक नहीं लिया है। चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन बुधवार को भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को इस महाविजय की बधाई देते-देते विजयवर्गीय फिर सीमा लांघ गए। केजरीवाल को सलाह दी कि वह दिल्ली के स्कूलों और मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कराएं। बजरंगबली  की कृपा से दिल्ली के बच्चे क्यों वंचित रहें।

विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी है। …बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहें?”

कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी के बाद दिल्ली के उच्च शिक्षा मंत्री सिसौदिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “मैं खुद भी हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करता हूं। हमारे संविधान में सभी को अपने-अपने आराध्य की पूजा करने, अलग-अलग धर्मों को मनाने की स्वतंत्रता है। इस पद्धति पर किसी का अंकुश नहीं हो सकता। भाजपा की सोच-विचार में यही क्रूरता है कि वह सोचती है कि उसके हिसाब से सब चलें। भाजपा की इसी सोच के खिलाफ दिल्ली का मतदान हुआ है। दिल्ली का भाजपा पर तमाचा है। कैलाश विजयवर्गीय हमेशा हानिकारक बयानबाजी करते हैं।”


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जमकर हनुमान भक्ति दिखाई। अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पांच साल किए गए कामों के बखान के साथ शुरू करने वाले केजरीवाल मतदान से ठीक पहले बजरंगबली की शरण में पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों से पार पाने के लिए वह जनसभाओं में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखे गए। भाजपा जब भी उन पर आक्रामक होती, वह कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच जाते। मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद भी केजरीवाल ने अपने पहले संबोधन में हनुमान जी का नाम लिया और सबसे पहले कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंच गए।

 हनुमान मंदिर की यात्राओं से केजरीवाल ने संकेत दे दिया है कि वह आगे भी सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को अपने साथ जोड़े रहेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

39 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

15 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

17 hours ago