बरेली , कोरोना संक्रमण, coronavirus, covid19 infected found in bareilly,

बरेली। कोरोना वायरस का प्रकोप हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बरेली में कोरोना पॉजिटिव मिलने और संक्रमित लोगों की मौत का क्रम थम नहीं रहा है। मंगलवार को भी बरेली में 152 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। साथ ही शहर के बड़ा बाजार स्थित स्वरूप ज्वैलर्स के मालिक विपिन स्वरूप समेत दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।

बड़ा बाजार स्थित स्वरूप ज्वैलर्स के मालिक विपिन की मौत के बाद सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स काफी डर गए हैं। इसके अलावा ठिरिया निजावत खां की रहने वाली 40 वर्षीय की महिला की कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। वह शुगर और हाइपरटेंशन से पीड़ित थी। महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी। उन्हें कोविड-19 अस्पताल में बीते रविवार को भर्ती कराया गया था। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 52 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ला के अनुसार मंगलवार को आयी रिपोर्ट में 152 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद बरेली में कुल कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 1932 पहुंच गयी है। इनमें से 1190 एक्टिव केस हैं तथा 690 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

By vandna

error: Content is protected !!