लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के करीब-करीब काबू में आने के साथ ही सरकार ने लोगों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से राहत दे दी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसले लेते हुए कोरोना कर्फ्यू को एक दिन का कर दिया है। यानी अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू सिर्फ रविवार को रहेगा और सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। यह निर्देश 14 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा। सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगह कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियो को निर्देश दिया है कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो। पुलिस पैट्रोलिंग सतत जारी रहे।
टीम-9 की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद गृह विभाग ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार 14 अगस्त से सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही की अनुमति है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना और सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा। रविवार को पहले की तरह कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी के साथ रविवार को छोड़कर तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे गई है। कोचिंग संस्थानों के लिए कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा।
कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जान के साथ जहान को बचाने की भी चिंता जताई। कोरोना संक्रमण काल में भी उद्योगों समेत तमाम आर्थिक और विकास संबंधी गतिविधियों को जारी रखा। फिर कोरोना जैसे-जैसे कमजोर होता गया, कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें ढीली की जाती रहीं। अब प्रदेशवासियों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से भी राहत देते हुए सरकार ने इसे घटा कर सिर्फ एक दिन का कर दिया है।
अब प्रदेश में लगभग सभी प्रतिबंध खत्म हो चुके हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को साप्ताहिक बंदी को भी एक दिन रविवार को कर के आम लोगों और व्यापारियों को राहत दी है। व्यापारी-कारोबारी इसकी मांग पहले से ही कर रहे थे। उनका तर्क था कि अधिकतर नौकरीपेशा लोग सप्ताहांत पर ही खरीददारी के लिए निकलते हैं। उन दो दिनों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं, आमजन की समस्या भी इसी से जुड़ी है। बाकी दिन कामकाज के होते हैं। शनिवार और रविवार ही खरीददारी आदि के लिए मिलते हैं। इन दो दिनों में बाजार बंद रहने से ये काम निपटाने में समस्या आ रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामले नहीं बढ़े तो सरकार ने साप्ताहिक बंदी में छूट दे दी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…