Breaking News

कोरोना का कहर : हज यात्रा की जा सकती है रद्द, उमरा पर पहले ही लगा चुका है प्रतिबंध

रियाद। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। शिक्षण संस्थान, परिवहन सेवाएं, उद्योग धंधे यहां तक धार्मिक स्थल तक बंद है। तिरुपति बालाजी देवस्थानम्, वैष्णो देवी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, काशी विश्वनाथ मंदिर, बेटिकन बंद हैं। उमरा पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है और खाड़ी क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदें बंद हैं। और अब तो ऐसा होने की आशंका है जैसा 222 साल में पहले कभी नहीं हुआ। हज यात्रा भी रद्द होने की आशंका है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार, सभी सक्षम मुस्लिमों के लिए जीवन में एक बार हज यात्रा अनिवार्य है। सऊदी अरब में स्थित मक्का और मदीना के कारण यहां हर साल दुनियाभर से औसतन 20 लाख मुस्लिम जुटते हैं।

सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण इस साल जुलाई में होने वाली हज यात्रा रद्द की जा सकती है। ऐसा इससे पहले 1798 में किया गया था। सऊदी सरकार ने बीती 27 फरवरी को उमरा पर बैन लगा दिया था। उमरा हज की तरह ही होता है लेकिन एक निश्चित इस्लामी महीने में मक्का और मदीना की यात्रा को हज कहा जाता है। महामारी को रोकने के लिए सऊदी अरब सरकार ने पहले ही सभी सीमाएं सील कर दी हैं।

हज यात्रा का समय चंद्र कैलेंडर से तय किया जाता है। यह सालाना इस्लामिक कार्यक्रमों का प्रमुख हिस्सा है। वर्ष 1918 फैले फ्लू के दौरान भी इसे रद्द नहीं किया गया था। अगर हज यात्रा रद्द होती है तो सऊदी अरब के लिए यह साल भारी घाटे का होगा क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमतें पहले ही गिरी हुई हैं। ऐसे में हज यात्रा से मिलने वाले रुपये भी नहीं आयेंगे। पिछले साल यहां करीब 20 लाख लोग पहुंचे थे। सऊदी को हर साल हज यात्रा से 91 हजार 702 करोड़ रुपए (12 अरब डॉलर) की आमदनी होती है

गौरतलब है कि सऊदी अरब में कोरोना वायरस के करीब 1500 मामले सामने आए हैं जिनमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे पश्चिम एशिया में करीब 72 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 

सऊदी अरब के उमरा मंत्री मुहम्मद सालेह बिन ताहिरकह चुके हैं, ‘‘हमारी सरकार सभी देशों के मुसलमानों की सुरक्षा की तैयारी में है। दुनियाभर के मुस्लिमों से अपील हैं कि जब तक हमारी ओर से साफ न कर दिया जाए, तब तक सभी यात्रा अनुबंधों को रोक दिया जाए।’’

लंदन में किंग्स कॉलेज में वॉर स्टडीज के लेक्चरर शिराज मेहर ने कहा, ‘‘सऊदी अरब सरकार के अधिकारी लोगों को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं ताकि यात्रा रद्द हो तो ऐसा नहीं लगे कि यह पहली बार हो रहा है। वे अतीत में हुई घटनाओं को जिक्र कर यह बताना चाहते हैं कि विशेष परिस्थतियों में हज यात्रा रोकी गई और ऐसा एक बार और हो सकता है।’’

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago