लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से हालात संभलने की जगह लगातार बिगड़ रहे हैं जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 33214 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 187 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।  मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि इस समय प्रदेश में 242265 एक्टव केस हैं। अब तक 10346 लोगों की मौत हो चुकी है।    राजधानी लखनऊ में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां बीते 24 घंटों में 5902 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इसके पहले मंगलवार को 5 हजार से ज्यादा केस मिले थे।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 25,269 सैंपल्स की जांच की गई। इस तरह अब तक प्रदेश में 3,88,92,416 सैंपल्स की जांच की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन भी जारी है। अब तक 93 लाख 76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही अब तक 17 लाख 69,611 लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज को लगाई जा चुकी है।

error: Content is protected !!