Breaking News

यूपी में कोरोना संक्रमण : सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश, 16 और लोगों की मौत

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश को भी पस्त करना शुरू कर दिया है। प्रदेश भर में 24 घंटे में 16 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 9 मरीजों की मौत अकेले लखनऊ में हुई है। हालात बिगड़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्दश दिया है, “कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सैनिटाइजेशन और दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाए।”

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 6,22,736 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 5,99,827 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कुल 8839 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और इलाज की प्रभावी व्यवस्था की जाए। उन्होंने अपने सरकारी आवास पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज और गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को रोजाना सवेरे कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा और आगे की रणनीति तय करने निर्देश दिए। साथ ही कहा, कोरोना के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।

उन्होंने टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों को टीकाकरण में शामिल किया गया है। लिहाजा टीकाकरण की गति को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा, वैक्सीन को बर्बाद होने से हर हाल में रोका जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यूपी में शुक्रवार को कोरोना के 2967 नए मरीज मिले हैं। इनमें से सर्वाधिक 940 मरीज लखनऊ में मिले हैं। वाराणसी में 253, प्रयागराज में 213, 152 कानपुर नगर में 152, झांसी में 144, मेरठ में 82, गाजियाबाद में 73 और गौतमबुद्ध नगर में 70 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वाराणसी में 2 तथा पीलीभीत, इटावा, मथुरा, बलिया व कानपुर नगर में 01-01 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 14,073 हो गई है। वहीं, वर्तमान में रिकवरी रेट दो फीसदी गिरकर 96.25 प्रतिशत हो गया है जबकि 20 दिन पहले तक मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत थी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

2 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

2 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

2 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

3 days ago