लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर से तेजी पकडऩे पर सभी विभागों को हाईअलर्ट पर कर दिया गया है। शनिवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देने के साथ ही अब वैवाहिक समारोह में भी सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति का निर्देश भी दिया।

कोरोना संक्रमण के मामलों को एक बार फिर बढ़ते देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी समारोह आदि में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट को घटाकर 100 करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास विभाग भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश में अब वैवाहिक समारोहों में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

error: Content is protected !!