नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थिति बिगड़ती देख पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते शनिवार को हमने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया था और आज हम जिलों की सीमाओं को सील कर रहे हैं। हम इसे उन जिलों में फैलने की अनुमति नहीं देंगे जो अब तक अप्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि लोग अभी तक (लॉकडाउन को लेकर अपील) सुन नहीं रहे थे, इसलिए हम राज्यव्यापी कर्फ्यू की घोषणा करने के लिए मजबूर हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15 नए केस सामने आते ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 89 हो गई है। मुंबई में फिलीपींस के 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। जांच के दौरान इस व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि बाद में वह ठीक हो गया था मगर अब वह मृत मिला है। अभी तक इसकी मौत की वजह का पता नहीं चल पायी है।
इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के बावजूद लोगों की काफी आधिक आवाजाही और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पंजाब सरकार ने बेहद सख्त कदम उठाते हुए पूरे राज्य में 31 मार्च 2020 तक कर्फ्यू लगा दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा था कि लॉकडाउन का मखौल उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनू कारावाई की जाए।
पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस के 7 मामलों की पुष्टि हो गई है। इससे एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके मद्देनजर राज्य में लॉकडुन की घोषणा की गई था पर लोगों की लापरवाही को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जनता युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे। ऐसे लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।