बीजिंग। चिकित्सा विशेषज्ञों की आशंका सही साबित हो रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) फिर लौट रहा है, कहीं बाहर से आये लोगों के माध्यम से तो कहीं बिना किसी प्रत्यक्ष लक्षण के। मामला चीन का है जहां के वुहान प्रांत से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था। दरअसल, चीन में कोरोना वायरस खत्म होने की खबरों के बीच इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से आए लोगों के हैं। इसके साथ ही संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं।
हालांकि यह भी सच है कि कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है, फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है। संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े तो एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। इसके बाद इस महामारी का केंद्र रहे वुहान में लाखों लोग एक साथ सड़कों पर आ गए। सबसे खतरनाक बात यहा है कि बड़ी संख्या में लोग वुहान से पलायन कर रहे हैं। वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई।,
ग्वांगडोंग प्रांत दो कोविड-19 संक्रमण को 2नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक (क्वारंटाइन) रखा गया है।
इस बीच, चिकित्सा विशेषज्ञों ने गुरुवारवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए। हांगकांग के वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहरी क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (Social distance) बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है।