Breaking News

कोरोना वायरस चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए पॉजिटिव केस सामने आये

बीजिंग। चिकित्सा विशेषज्ञों की आशंका सही साबित हो रही है। कोरोना वायरस (कोविड-19) फिर लौट रहा है, कहीं बाहर से आये लोगों के माध्यम से तो कहीं बिना किसी प्रत्यक्ष लक्षण के। मामला चीन का है जहां के वुहान प्रांत से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था। दरअसल, चीन में कोरोना वायरस खत्म होने की खबरों के बीच इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से आए लोगों के हैं। इसके साथ ही संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया।

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं।

हालांकि यह भी  सच है कि कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है, फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है। संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़े तो एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।  

स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। इसके बाद इस महामारी का केंद्र रहे वुहान में लाखों लोग एक साथ सड़कों पर आ गए। सबसे खतरनाक बात यहा है कि बड़ी संख्या में लोग वुहान से पलायन कर रहे हैं। वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई।,

ग्वांगडोंग प्रांत दो कोविड-19 संक्रमण को 2नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक (क्वारंटाइन) रखा गया है।

 इस बीच, चिकित्सा विशेषज्ञों ने गुरुवारवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए। हांगकांग के वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहरी क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (Social distance) बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago