नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी, एनसीआर समेत देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आगामी 31 मार्च लोगों के रेस्तरां में बैठकर खाना खाने पर पाबंदी लगा दी है, हालांकि वे खाना पैक करवाकर ले जा सकेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि हमने 31 मार्च तक दिल्ली में रेस्तरां बंद करने का फैसला किया है। रेस्तरां में भोजन करना निषिद्ध होगा पर भोजन का वितरण जारी रहेगा। 20 से अधिक लोगों के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक सभाओं की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने उन लोगों पर मुहर लगाना शुरू कर दिया है जिन्हें भारत आने पर घर के विशेष निगरानी (होम क्वांरटाइन) में रहने को कहा गया है। ऐसे लोगों के घर से भागने के उदाहरण हैं। यदि ऐसे व्यक्ति खुद को निगरानी में नहीं रखते हैं तो एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोनो वायरस के कुल 10 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। कुल संख्या में से एक की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग ठीक हो गए, बाकी छह की हालत ठीक है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारत में COVID-19 के 167 कुल पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है।