Breaking News

कोरोना वायरस : मुरादाबाद में डॉक्टरों की टीम पर हमला, हमलावरों पर रासुका लगाने व वसूली का आदेश

लखनऊ/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की पीतलनगरी मुरादाबाद में बुधवार के मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जैसी घटना दोहराई गई। यहां के हॉटस्पॉट नवाबपुरा में मरीजों की स्क्रीनिंग करने गई डॉक्टरों की टीम पर हमला किया गया। उपद्रवियों ने मेडिकल टीम पर  गली के साथ छतों से भी हमला किया गया। ईंट, पत्थर के साथ लाठी-डंडों का भी प्रयोग किया गया। इस हमले में एक डॉक्टर समेत 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका/NSA) के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है, साथ ही कहा है कि तोड़फोड़ में हुए संपत्ति के नुकसान की भरपाई दोषियों से ही की जाएगी।

दरअसल, नवाबपुरा में सरताज के बड़े भाई की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद सरताज ने भी दम तोड़ दिया। दो भाइयों की मौत के बाद एक मेडिकल टीम इलाके के लोगों के स्वास्थ्य की जांच और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटीन करने भेजी गई थी। टीम जब हाजी नेब वाली मस्जिद के पास  जांच कर रही थी, उसी दौरान  कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। चिकित्सकों की टीम को पिटता देख पुलिस की टीम भी भाग खड़ी हुई। उपद्रवियों ने एंबुलेंस में तोड़-फोड़ और पथराव किया। मेडिकल टीम के कुछ लोग किसी तरह से जान बचाकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उनको सारी स्थिति से अवगत कराया। इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं।  बवाल की सूचना चार थानों की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने बल प्रयोग करके हालात पर काबू पाया। इस दौरान एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पथराव में घायल डॉक्टर का नाम सुधीश चंद्र अग्रवाल है। 

रासुका के तहत होगी कार्रवाईः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेडिकल टीम पर हमला एक अक्षम्य अपराध है। पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों पर हमला एक अक्षम्य अपराध है, जिसकी घोर निंदा की जाती है। ऐसे दोषी व्यक्तियों के खिलाफ आपदा नियंत्रण अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago