Breaking News

सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ को कोरोना संक्रमण, परिवार समेत आइसोलेट हुए बॉलीवुड स्टार

मुंबई। वर्ष 2020 में विवादों की तरह ही कोरोना वायरस भी बॉलीवुड का पीछा नहीं छोड़ रहा है।तमाम एहतियात और सतर्कता के बावजूद कोरोना वायरस (कोविड-19) सेलेब्रिटीज़ के दरवाजों तक पहुंच ही जाता है। अब ड्राइवर और दो स्टाफ मेंबरों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सलमान खान ने अपने परिवार के साथ ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है। संक्रमित स्टाफ सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सलमान बिग बॉस-14 को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को जैसे ही स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने का पता चला, उन्होंने सबसे पहले उनके इलाज की व्यवस्था की। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में मुंबई में कोरोना वायरस महामारी फैलने के साथ ही सलमान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में क्वारंटाइन में चले गए थे। महाराष्ट्र सरकार द्वारा शूटिंग की इजाज़त दिए जाने के बाद उन्होंने राधे फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। 

बॉलीवुड के कई सितारे वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जुलाई में उस वक़्त हड़कम्प मच गया था अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर आयी थी। अमिताभ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी। इन सभी लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आमिर ख़ान के स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। हालांकि, उनका पूरा परिवार नेगेटिव आया था।

कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा पॉज़िटिव पाए गए थे। दोनों अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इससे पहले मानव कौल और आनंद तिवारी ज़ी5 की सीरीज़ नेल पॉलिश की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई।

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस गायिका कनिका कपूर का था। देश में इस महामारी शुरुआती दौर में कनिका लंदन से भारत वापस आयी थीं और अपने गृहनगर लखनऊ गई थीं, जहां वह पॉज़िटिव निकलीं। चूंकि इस इस दौरान वह कई पार्टियों में शामिल हुई थीं, इसके चलते उनके ख़िलाफ़ लापरवाही के लिए पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज़ करवायी गयी थीं। कनिका लगभग 15 दिन लखनई के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती रही थीं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago