Breaking News

कोरोना वायरस संकट : दुनिया फिर पुराने ढर्रे और रास्तों पर नहीं लौट सकती

न्‍यूयॉर्क (संयुक्‍त राष्‍ट्र)। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चुनौती से निपटने के बाद दुनिया फिर पुराने ढर्रे और रास्तों पर नहीं लौट सकती।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेश ने कोरोना वायरस संकट पर यूएन द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई पर यह रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि पूरी दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी ने भारी उथलपुथल मचा रखी है। इसकी वजह से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक जीवन भी प्रभावित हुआ है। ऐसे मुश्किल हालात में संयुक्त राष्ट्र लोगों का जीवन बचाने, वायरस पर काबू पाने और आर्थिक संकट के दंश को कम करने जैसे कई मोर्चों पर जुटा है। इस रिपोर्ट में महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सिलसिलेवार ब्‍यौरा दिया गया है। साथ ही इसको लेकर एक रोडमैप भी पेश किया गया है।

यूएन चार्टर के लागू किए जाने के मौके सामने आई इस रिपोर्ट पर एंटोनियो गुटारेश ने कहा कि यह ऐसा समय है जब दुनिया एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जल्‍द ही एक करोड़ को पार कर जाएगा। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि हमें बेहतर पुनर्बहाली की जरूरत है। साथ ही आगाह किया कि दुनिया इस समय जिन चुनौतियों का सामना कर रही है उनसे निपटने में बहुपक्षवाद फिलहाल तैयार नहीं है क्योंकि इसमें स्तर, आकांक्षा और साहस का अभाव है। हाल ही में सुरक्षा परिषद में इन चुनौतियों का हल निकालने के प्रयासों में विफलता हाथ लगी क्योंकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर पांच स्थाई सदस्यों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी।

कोरोना वायरस ने कई तरह के समस्‍याओं को दुनिया के सामने ला दिया

इस रिपोर्ट को पेश करते हुए एंटोनियो गुटारेश ने कहा कि कोरोना वायरस ने कई तरह के समस्‍याओं को दुनिया के सामने ला दिया है और इसकी बदौलत दुनिया का ध्‍यान उस तरफ गया है जिससे वह अब तक अंजान थी। एक मेडिकल इमरजेंसी के साथ-साथ दुनिया के सामने खड़े हुए जलवायु संकट, साइबर जगत में अराजकता और परमाणु अप्रसार के जोखिमों के प्रति भी दुनिया अब सचेत हुई है। संयुक्त राष्ट्र इस महामारी से कई मोर्चों पर निपट रहा है। वह इस संबंध में तीन अहम बिंदुओं पर काम कर रहा है- मानव स्वास्थ्य, पुनर्बहाली तथा सामाजिक-आर्थिक, मानवीय राहत और मानवाधिकार से जुड़े पहलू।

एंटोनियो गुटारेश ने बताया कि यूएन अब तक 25 करोड़ से ज्‍यादा निजी बचाव के उपकरण और अन्य सामग्रियां 130 से ज्‍यादा देशों में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भेज चुका है। यूएन ने अपना सप्लाई चेन नेटवर्क सदस्य देशों के लिए उपलब्ध कराया है और साथ ही पिछले कुछ सप्‍ताह में भारी मात्रा में सामान भेजने के लिए ग्लोबल एयर हब स्थापित किए हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया के लोगों के लिए बनने वाली कोरोना वायरस की सस्‍ती दवाई के लिए हो रही रिसर्च में भी मदद की जा रही है।

यूएन ने शुरू की “Verified”  मुहिम

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस को फैल रही भ्रामक जानकारियों और अफवाहों से लोगों को बचने के लिए “Verified”  मुहिम भी शुरू की है। यूएपन महासचिव ने बताया कि इस महामारी संकट के मद्देनजर वैश्विक युद्धविराम की अपील को 180 से ज्‍यादा देशों का समर्थन मिला है। हालांकि इसको लागू करने में समस्‍या आई है लेकिन इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

24 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago