बीजिंग। कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण का बढ़ता दायरा इस समय दुनियाभर में सबसे बड़ी खबर है। पूरी दुनिया में इसे लेकर घबराहट है। इस बीच एक उम्मीद जगी है कि इस खतरनाक संक्रमण का इलाज अब आसानी से हो सकेगा। दरअसल, गार्जियन (The Guardian) अखबार ने चीन की मेडिकल अथॉरिटीज के हवाले से कहा है कि कोरोना वायरस की दवा मिल गई है। जापान के नए टाइप के इंफ्लुएंजा का इलाज करने के लिए बनाई गई दवाई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करने में भी प्रभावी साबित हो रही है। इस दवाई का नाम है फेवीपिराविर (favipiravir) जिसे एविगन (Avigan) के नाम से भी जाना जाता है।
चीन के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री के अधिकारीसांग शीनमिन के अनुसार वुहान (जहां से कोरोना वायरस संक्रमण शुरू हुआ था) और शेनजेन में इस दवाई का 340 लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया है। इसमें मरीज को 4 दिन में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होते देखा गया है। लोगों के फेफड़े 91 प्रतिशत पर ठीक हो गए जबकि अन्य दवाइयों में यह असर 62 प्रतिशत देखा गया। शीनमिन के मुताबिक यह अब तक की सबसे ज्यादा इफेक्ट करने वाली दवाई है।
जापान में डॉक्टर भी इस दवाई का प्रयोग कर रहे हैं। जापान के डॉक्टर यहतो मानते हैं कि शुरुआती हल्के-फुल्के लक्षण इस दवाई से ठीक किए जा सकते हैं पर बहुत गंभीर स्थिति होने पर यह काम नहीं करती है। हालांकि एचआईवी (HIV) मरीज को दी जाने वाली दवाई के साथ भी इसी तरह की लिमिटेशन देखी गई है। भारत के जयपुर में डॉक्टरों ने कोरोना वायरस पीड़ित को एचआईवी ठीक करने वाली दवाइयां दी थी जिसके नतीजे थोड़े बेहतर आए थे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…