Breaking News

कोरोना वायरस का असर : साल के अंत तक भुखमरी का शिकार हो सकते हैं 13 करोड़ लोग

न्‍यूयॉर्क (संयुक्‍त राष्‍ट्र)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश का कहना है कि कोरोना वायरस ( कोविड-19) की वजह से दुनिया को कई मोर्चों पर संकट का सामना कर रहा है। कोरोना वायरस से उपजे हालात के बारे में सुरक्षा परिषद के समक्ष उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोगों की जिंदगियां बचाना और भविष्य के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है। उन्‍होंने आशंका जताई है कि महामारी के बीच इस वर्ष के अंत तक 13 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। वर्तमान में महामारी की वजह से दुनिया के एक अरब से ज्‍यादा बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इस महामारी की वजह से उपजे संकट और लॉकडाउन की वजह से वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम में भी रुकावट आई हैं। इसकी वजह से खसरा और पोलियो जैसी बीमारियों के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा पैदा हो गया है।

एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोरोना वायरस के दुष्परिणाम उन देशों में भी देखे जा सकते हैं जिन्हें आमतौर पर स्थायित्वपूर्ण माना जाता है लेकिन पहले से ही हिंसक संघर्ष से पीड़ित या फिर उससे उबर रहे देशों में ये और भी गहरे हैं। इस महामारी की वजह से सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां पैदा हो गई हैं और तनाव बढ़ गया है। इस समस्‍या के बाद विश्‍व में फैली ऐसी बीमारियां जिनकी रोकथाम के लिए लगातार काम किए जाने की जरूरत है, उनकी रोकथाम में रुकावट आ गई है। ऐसे समय में शांति प्रक्रिया भी बाधित हुई है और विश्‍व समुदाय का ध्‍यान भी इस ओर से बंटा हुआ है। सबसे खराब बात यह है कि इस महामारी को दुनिया के विभिन्‍न आतंकी और चरमपंथी गुट अपने लिए फायदे के तौर पर देख रहे हैं।

यूएन महासचिव ने कहा कि कोरोना संकट के मद्देनजर कई देशों ने वर्ष 2020 में अपने चुनाव कार्यक्रम आगे बढ़ा दिए हैं। इस वर्ष मार्च से 18 चुनाव या जनमत संग्रह सम्पन्न हुए हैं लेकिन 24 स्थगित किये गए हैं और 39 की तारीखों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महामारी को कुछ लोग अपने फायदा के लिए इस्‍तेमाल कर रहे

यूएन प्रमुख के मुताबिक, इस महामारी से मानवाधिकारों के लिए पहले से ही मौजूद चुनौतिया और अधिक बढ़ गई हैं। उन्‍होंने इस बात पर भी दुख जताया है कि इस दौरान पाबंदियों को लागू करने के लिए कुछ जगहों पर काफी अधिक बल प्रयोग हुआ है, वहीं कुछ जगहों मीडिया पर भी अघोषित बंदी लागू की गई है जिसको सही नहीं कहा जा सकता है। उनके मुताबिक, इस महामारी को कुछ लोग अपना फायदा बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वेनेज़ुएला में इस महामारी की वजह से हालात काफी खराब हैं। लोगों के बीच दायरा बढ़ गया है। इसकी वजह से अस्थिरता और हिंसा का जोखिम भी बढ़ गया है। इसमें महिलाएं भी प्रभावित हुई हैं और उनके खिलाफ लिंग आधारित व घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गलत सूचनाओं का फैलाव और नफरत भरे शब्‍द भी इस दौरान बढ़ गए

उन्‍होंने कहा कि महामारी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए यूएन ने वेरिफाइड प्रोग्राम चलाया है। इसका मकसद गलत जानकारी को फॉरवर्ड करने वालों को इसके प्रति जागरूक करना है। उन्‍होंने कहा कि सही जानकारी लोगों तक पहुंचाकर भी इस महामारी को रोका जा सकता है।

यूएन की तरफ से इस संकटकाल में वैश्विक शांति बनाए रखने के अलावा वैश्विक युद्धबंदी की भी अपील की गई है जिसको कई देशों का समर्थन मिला है। यूएन की तरफ से कहा गया है कि कम से कम तीन माह के लिए पूरी दुनिया में युद्ध विराम लगाना चाहिए,जिससे लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।  यूएन प्रमुख ने बताया कि उनकी अपील के सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं, लेकिन कुछ मामलों में यह प्रभावी नहीं रहा है। यूएन शांतिरक्षा और राजनीतिक मिशनों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए और वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। 63 देशों में तत्काल स्वास्थ्य और मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इस योजना के लिए जरूरी धनराशि का 21 फ़ीसदी हिस्सा ही उपलब्ध हो पाया है। जरूरततमंद देशों तक मेडिकल और राहत सामग्री भेजने के साथ-साथ आर्थिक व वित्तीय राहत पैकेज की भी मदद दी गई है और इमरजेंसी जैसे हालात में समस्या के विभिन्न आयामों से निपटने के लिए नीतिगत विश्लेषण प्रदान किया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago