लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों पर लगाया गया प्रतिबंध जारी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन किए जाने के साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को ये निर्देश दिए। वह अपने सरकारी आवास से वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे थे। उन्होंने मुहर्रम, गणेश उत्सव और अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने और सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। अराजकता और अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। जिले के टॉप टेन व थाना स्तर पर टॉप टेन की सूची में दर्ज अपराधियों पर कार्रवाई की जाए। बीट प्रणाली को सुदृढ़ किया जाए। लगातार फुट पैट्रोलिंग की जाए। समाज और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ समय से कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने अपराधियों से साठगांठ रखने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।