नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बुधवार को कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं पर भी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है। कोरोना के हालात नियंत्रित हैं। उन्होंने नोएडा-दिल्ली सीमा को फिर से सील करने या राज्य में फिर से लॉकडाउन होने लागू किए जाने की संभावनाओं से भी इन्कार किया। 

यहां पर सेक्टर-59 स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में आयोजित प्रकार वार्ता में जयप्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली से लगे तीन जनपदों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ कोरोना संक्रमण के लेकर सबसे महत्वपूर्ण हैं। शासन भी इनको लेकर अलर्ट है। यहां की विशेष निगरानी हो रही है। यहां सीमा पर भी जांच चल रही है लेकिन उसमें पॉजिविटी रेट बहुत ज्यादा नहीं आ रहा है। फिर भी दिल्ली से आने-जाने वालों को लेकर सर्तकता बरती जाएगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बहुत अच्छा काम किया है। यहां पर रिकवरी रेट 94 प्रतिशत और मृत्युदर 1.4 प्रतिशत चल रही है। मार्च से अभी तक 5.33 लाख केस आए हैं, जबकि प्रदेश की आबादी 24 करोड़ से भी ज्यादा है। 

दिल्ली की तर्ज पर मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों पर जुर्माना बढ़ाया जाने की संभावना से भी उन्होंने इन्कार किया। कहा, प्रदेश सरकार अभी लॉकडाउन भी लागू नहीं करने जा रही है। सिर्फ सार्वजनिक कार्यक्रमों में 100 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। 


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग में उनका जोर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग पर है। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 15 से 25 लोगों की ट्रेसिंग 48 घंटे में कर उनकी जांच की जाती है, जिससे महामारी को नियंत्रण में रखने में सबसे ज्यादा मदद मिल रही है। आगे भी जांच को बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख रैपिड जांच और 70 हजार आरटीपीसीआर जांच रोजाना हो रही हैं।

टीकाकरण के लिए प्रदेश पूरी तरह से तैयार

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है। सभी 75 जिलों में कोल्डचेन हैं। जहां पर कुछ नई मशीनें लगनी हैं, वहां पर नई मशीनें लगवायी जा रही हैं और 15 दिसंबर तक यह कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। टीकाकरण के लिए सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

error: Content is protected !!